Garuda construction IPO listing: कंस्ट्रक्शन कंपनी Garuda Construction & Engineering के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी छोटे साइज का आईपीओ लाई थी, जिसकी आज 11% के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. कंपनी 264 करोड़ रुपये के आईपीओ लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा था. Garuda Construction का इश्यू प्राइस 95 रुपये पर था. आज लिस्टिंग पर ये NSE पर 10.5% प्रीमियम के साथ 105 रुपये और BSE पर 8.6% प्रीमियम के साथ 103.20 पर लिस्ट हुई है. बाद में शेयर का भाव 15.55 प्रतिशत बढ़कर 109.78 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,008.29 करोड़ रुपये रहा.

Garuda Construction Stock में अब क्या करें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि इस आईपीओ की लिस्टिंग इसके इशू प्राइस के आसपास हो सकती है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को 90 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस लगाकर चलने की सलाह है. अभी शेयर पहले 10 सत्रों में T2T सेगमेंट में रहेगा.

कंपनी इस नए आईपीओ से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी. शेष राशि का इस्तेताल विलय और अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन वर्तमान में छह आवासीय परियोजनाओं, दो वाणिज्यिक परियोजनाओं, एक औद्योगिक परियोजना और एक बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगी हुई है. इसकी ऑर्डर बुक 1,408.27 करोड़ रुपये की है.

Garuda Constructions IPO Details

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन बुधवार को 4.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,99,04,862 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 8,16,77,366 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित खंड को 6.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 2.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 91 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला.

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ में 1.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स की ओर से 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी.