Gandhar Oil IPO खुला; अनिल सिंघवी ने कहा - अच्छे लिस्टिंग गेन के लिए करें निवेश
Gandhar Oil IPO: पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाही है. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए हिस्सा बिक्री करेंगे.
Gandhar Oil IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन है. टाटा टेक्नोलॉजीज IPO के अलावा निवेशकों के पास 4 अन्य इश्यू में पैसा लगाने का मौका है. इसमें गांधार ऑयल का IPO भी शामिल है. यह 22 नवंबर से खुल गया है. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाही है. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए हिस्सा बिक्री करेंगे.
Gandhar Oil IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गंधार ऑयल रिफाइनरी के IPO पर कहा कि अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर का बैकग्राउंड मजबूत होने है. कंपनी मार्केट लीडर भी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी स्थिर है. वैल्युएशंस आकर्षक है. लेकिन FY24 की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो निगेटिव है. वर्किंग कैपिटल साइकल लगातार बढ़ रहा है.
Gandhar Oil IPO
- 22-24 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 160-169 रुपए
- लॉट साइज : 88 शेयर
- कुल इश्यू साइज: 500.7 करोड़ रुपए
- OFS: 198.7 करोड़ रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹150 करोड़
Gandhar ऑयल रिफाइनरी ने प्री-IPO में एंकरबुक में 150 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी ने 16 एंकर इन्वेस्टर्स से 150 करोड़ जुटाए हैं. इसमें निवेशकों को 169 रुपए के भाव पर 88.9 लाख शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में ICICi Pru ELSS Fund (17.8%), HDFC Mutual Fund (17.8%), Whiteoak Capital Fund (12%), Morgan Stanley Asia (Singapore)PTE (10%) , Aditya Birla Sun Life Insurance Co (6.7%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.