Upcoming IPO: एफएमसीजी (FMCG) कंपनी ओनेस्ट लिमिटेड (Onest Ltd) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ दस्तावेज जमा किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले आईपीओ में 77 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 32.5 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओएफएस में शेयर बेचने वालों में प्रमोटर पवन कुमार गुप्ता और मौजूदा शेयरधारक - ग्लेनट्रेड डीएमसीसी, रमेश गिरधारीलाल लुल्ला, राहुल पोरवाल, पंकज जैन, पीयूष डुंगरपुरिया और आर शंभू कुमार हैं. फ्रेश इश्यू से मिले 60 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जररूतों और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों की फंडिंग के लिए किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- नाशपाती की खेती से कमाएं बंपर मुनाफा

कंपनी का बिजनेस

मुंबई स्थित ओनेस्ट लिमिटेड (Onest Ltd) मुख्य रूप से फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) मार्केट में है. कंपनी B2B2C और B2B ग्राहकों को होम केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट प्रदान करता है. इसके अलावा, यह नॉन-फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (Non-FMCG) सेक्टर में भी शामिल है.

वित्त वर्ष 2023 के लिए ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले के 108 करोड़ रुपये के मुकाबले 71% बढ़कर 184.31 करोड़ रुपये हो गया और वित्त वर्ष 2023 में नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के 2.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें- इसकी खेती कर लिया तो कुछ ही दिनों में बन जाएंगे अमीर

BSE और NSE पर लिस्ट होंगे शेयर

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

CBFC, Concord Biotech के इस हफ्ते आएंगे IPO

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड CBFC) और रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) इस हफ्ते आईपीओ (IPO) लाएंगे. एनबीएफसी ने बताया कि उसने अपनी 1,025 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 54-57 रुपये प्रति शेयर तय की है. आईपीओ 3 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद होगा.

कॉनकॉर्ड बायोटेक ने कहा कि 1,550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर है. अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा और 8 अगस्त तक चलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें