Flair Writing Industries IPO: पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. 593 करोड़ रुपए का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर तक यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. पहले दिन यह 75 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. इश्यू प्राइस 288-304 रुपए रखा गया है. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं लगाना है.

क्या करती है Flair Writing Industries?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले इस IPO के बारे में थोड़ा डीटेल जानते हैं. फ्लेयर एक राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चरर है जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी. यह कंपनी पेन, स्टेशनरी आइटम, कैलकुलेटर बनाती जैसे इंस्ट्रूमेंट्स बनाती है. e FLAIR, HAUSER, PIERRE CARDIN और ZOOX इसके प्रमुख ब्रांड हैं. कंपनी ने हाल ही में हाउसवेयर प्रोडक्ट्स जैसे स्टील बॉटल बनाने का काम शुरू किया है.

5 दिसंबर को होगी Flair Writing Industries की लिस्टिंग

22 नवंबर को यह आईपीओ खुला और 24 नवंबर तक खुला रहेगा. 593 करोड़ रुपए का ऑफर है. 288-304 रुपए का इश्यू प्राइस है. 30 नवंबर तक शेयर अलॉटमेंट होगा. 1 दिसंबर से रिफंड प्रोसेस शुरू होगा. 4 दिसंबर तक शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 5 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. कम से कम 14896 रुपए का निवेश करना होगा. 1 लॉट में कुल 49 शेयर होंगे.

क्या है अनिल सिंघवी की राय?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग गेन बहुत बड़ा नहीं होगा लेकिन होने की उम्मीद है. इसके अलावा लॉन्ग टर्म के निवेशक भी निवेश कर सकते हैं. ब्रांड पॉप्युलर है. प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. ग्रोथ रिकॉर्ड अच्छे हैं. फाइनेंशियल मजबूत है. लिस्टेड और अनलिस्टेड पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है. अपने कॉम्पिटिटर से यह डिस्काउंट पर मिल रहा है. निगेटिव की बात करें तो इस फील्ड का कॉम्पिटिशन तगड़ा है. एडवर्टाइजिंग कॉस्ट ज्यादा है. डेट लगातार बढ़ रहा है.