Flair Writing Industries IPO लिस्टिंग से निवेशक खुश, खाते में पहुंचा 65% प्रॉफिट; अनिल सिंघवी ने दी ये सलाह
Flair Writing Industries IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार को नई लिस्टिंग हुई. पेन, स्टेशनरी, कैलकुलेटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Flair Writing का शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हुए.
Flair Writing Industries IPO Listing: शेयर बाजार में शुक्रवार को नई लिस्टिंग हुई. पेन, स्टेशनरी, कैलकुलेटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Flair Writing का शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. शेयर BSE पर 65.5% की प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इश्यू 304 रुपए के मुकाबले एक्सचेंज पर शेयर 503 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी प्रति शेयर 199 रुपए प्रति शेयर का दमदार मुनाफा हुआ है. इससे पहले 22-24 नवंबर तक खुले IPO को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जोकि अंतिम दिन 49.28 गुना भरकर बंद हुआ था.
शेयर पर अनिल सिंघवी की राय
Flair Writing Industries IPO लिस्टिंग पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करते रहें. इससे पहले IPO के दौरान मार्केट गुरु ने कहा था कि ठीकठाक लिस्टिंग और लॉन्ग टर्म के लिए इसमें पैसा लगाएं.
Flair Writing Industries IPO
- तारीख: 22-24 नवंबर
- इश्यू प्राइस: 304 रुपए
- लॉट साइज: 49 शेयर
- इश्यू प्राइस: 593 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 49.28 गुना
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज
- 1986 में पार्टनरशिप फर्म के तौर पर शुरुआत
- राइटिंग इंस्ट्रूमेंट इंडस्ट्री की टॉप-3 कंपनियों में, करीब 9% मार्केट शेयर
- फ्लैगशिप ब्रांड Flair 45 साल से ज्यादा पुराना
- Flair, Hauser, PierreCardin और Zoox कंपनी के प्रमुख ब्रांड
- पेन, स्टेशनरी, कैलकुलेटर, कॉरपोरेट्स के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट, हाउसवेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है
- राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है, 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट