Upcoming IPOs: मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने चार कंपनियों को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) फंड जुटाने को मंजूरी दी है. ये चार कंपनियां- फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), इंडियन रिन्युएबल डेवलपमेंट एजेंसी  (IREDA), ईपैक डुरेबल (EPACK Durable) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers Agency) हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी की ओर से मिली सूचना के अनुसार, इन कंपनियों ने ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जुलाई और सितंबर के बीच दाखिल किया था. इन कंपनियों को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला हैं. सेबी की भाषा में किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए ऑब्जर्वेशन जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली DAP? ऐसे करें पहचान

Fedfina लाएगी ₹750 करोड़ का IPO

DRHP के अनुसार, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Fedfina) के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और प्रमोटोर्स फेडरल बैंक और मौजूदा शेयरधारक ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी द्वारा 7.03 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस (OFS) के तहत फेडरल बैंक 1.65 करोड़ शेयर जारी करेगी और ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी 5.38 करोड़ शेयर बेचेगी. इन कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.

40.31 करोड़ फ्रेश इश्यूर जारी करेगी IREDA 

सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा (IREDA) के आईपीओ में 40.31 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. नए इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल IREDA के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि इसकी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और आगे लोन दिया जा सके. फेडफिना ने अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और खर्चों की पेशकश के लिए टियर- I पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए नए मुद्दे से नेट फंड का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है.

ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी

EPACK Durable IPO

कमरे वाले एयर कंडीशनर (AC) के अग्रणी डिजायन निर्माता ईपैक डुरेबल (EPACK Durable) की शुरुआती शेयर बिक्री में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा 1.3 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है. ओएफएस के तहत प्रमोटरों के अलावा, दो निवेशक शेयरधारक - इंडिया एडवांटेज फंड एस4 आई और डायनेमिक इंडिया फंड एस4 यूएस 1 - शेयर बेचेंगे. नए इश्यू से मिले फंडका इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने, लोन के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की फंडिंग के लिए किया जाएगा.

Suraj Estate आईपीओ

DRHP के अनुसार, रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. कंपनी 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसकी सहायक कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स और आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा. 35 करोड़ रुपये तक जमीन खरीद के लिए और बाकी फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- NADEP Compost: इस कम्पोस्ट से 20% तक घट जाएगी खेती की लागत, जानिए बनाने का तरीका