Emcure Pharma IPO Details: शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी तैयार है. बेन कैपिटल समर्थित फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 जुलाई को एमक्योर फार्मा को आईपीओ आएगा और 5 जुलाई तक खुला रहेगा. 5 जुलाई तक छोटे निवेशकों के पास इस आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. हालांकि एंकर इन्वेस्टर के लिए ये आईपीओ 2 जुलाई को खुल जाएगा. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पांच जुलाई को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक दो जुलाई को बोली लगा पाएंगे. 

नए इक्विटी के साथ ओएफएस भी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 1.14 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. पुणे स्थित कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, विनिर्माण और वैश्विक स्तर पर विपणन का काम करती है.

28 जून से खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ

किडनी केयर सर्विस प्रोवाइडर नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड (Nephro Care India) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 41 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की योजना है. कंपनी के अनुसार, आईपीओ 28 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Nephro Care IPO: लॉट साइज

आईपीओ का लॉट साइत 1600 शेयरों का है. एक लॉट के लिए 1,44,000 रुपये निवेश करने होंगे. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. करीब 6.19 लाख शेयर HNI को अलॉट किए जाएंगे, जबकि 8.25 लाख शेयर QIBs और 14.45 लाख शेयर्स रिटेल निवेशकों को अलॉट होंगे. वहीं, 2.25 लाख शेयर्स कर्मचरी और 2.23 लाख शेयर्स मार्केट मेकर के लिए रिजर्व हैं.