शार्क नमिता थापर की कंपनी की शेयर बाजार में दमदार एंट्री, अनिल सिंघवी ने बताया- SELL करें या HOLD
Emcure Pharma IPO Listing: शेयर BSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ 1325.05 पर लिस्ट हुए. वहीं, NSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ 1325.05 पर लिस्ट हुए.
Emcure Pharma IPO Listing: बड़ी फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceuticals के IPO की लिस्टिंग हो गई है. नमिता थापर के हिस्सेदारी वाली कंपनी की बाजार में बढ़िया लिस्टिंग हुई है. शेयर BSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ 1325.05 पर लिस्ट हुए. वहीं, NSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ 1325.05 पर लिस्ट हुए. एमक्योर ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एमक्योर फार्मा के आईपीओ को 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Emcure Pharma IPO Listing के बाद क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी थी. लिस्टिंग के बाद के लिए उनकी सलाह है कि लॉन्ग टर्म निवेश इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जरूर रखें. वहीं, शॉर्ट टर्न निवेशक 1200 के स्टॉपलॉस के साथ इसे HOLD कर सकते हैं.
Emcure Pharma IPO Subscription
निवेश कंपनी बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आरंभिक शेयर बिक्री में 1,37,03,538 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,99,97,390 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 195.83 गुना अभिदान मिला वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 48.32 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 7.21 गुना अभिदान मिला.
इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए. इसमें प्रवर्तकों व मौजूदा शेयरधारकों ने ऊपरी मूल्य दायरे से 1,152 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत था.
Emcure Pharmaceutical के बारे में
भारत की दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनी है. नमिता थापर इसकी होलटाइम डायरेक्टर हैं. फार्मा प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और ग्लोबल मार्केटिंग का काम करती है. R&D बेस्ड कंपनी, पोर्टफोलियो में ओरल, इंजेक्टेबल्स और बायोथेराप्यूटिक्स शामिल हैं. घरेलू बिक्री के मामले में देश की 13वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी बन चुकी है. घरेलू बिक्री में मार्केट शेयर के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है. विमेन हेल्थकेयर पर बड़ा फोकस, IPM के गाइनेकोलॉजी थेराप्यूटिक में 13.53% मार्केट शेयर है. महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, कर्नाटक और J&K में कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.