Upcoming IPO: अगर आप कमाई के लिए पब्लिक इश्यू के इंतजार में है, तो आपके लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते निवेश के लिए एक और IPO खुलने जा रहा है. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) मुहैया कराने वाली कंपनी Elin Electronics का पब्लिक ऑफरिंग 20 दिसंबर से खुल जाएगा. अगर आप भी इसमें बोली लगाने के इच्छुक हैं तो डीमैट खाते में पैसा तैयार रखिए. लेकिन निवेश से पहले कंपनी के बारे ठीक से जान लें. ताकी निवेश करते समय इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पता हो. 

Elin Electronics IPO Price Band

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Elin Electronics का IPO 20 दिसंबर से खुल जाएगा. इसके लिए प्राइस बैंड 234 से 247 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इस लिहाज से एक लॉट में 60 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. एक लॉट के लिए 14820 रुपए का पेमेंट करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए 192660 रुपए का पेमेंट करना होगा. बता दें कि IPO 22 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 

Elin Electronics IPO Details

कंपनी IPO के जरिए 475 करोड़ रुपए की रकम जुटाना चाहती है.इसमें 175 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. पहले कंपनी की योजना IPO से 760 करोड़ रुपए जुटाने की थी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

Elin Electronics IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और अन्य सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें 88 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए होगा. इसके बाद गोवा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार और अपग्रेडेशन के कार्यों के लिए फंड का इस्तेमाल होगा. बता दें कि सितंबर 2022 तक कंपनी पर कुल कर्ज 102.42 करोड़ रुपए रहा.