Electronics Mart India IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू 7 अक्टूबर 2022 को बंद होगा. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट के लिए 14,986 रुपये निवेश करने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा है कंपनी का बिजनेस?

1980 में हैदराबाद में 'M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर पर शुरू हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में  Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. 

आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. 2016-21 के बीच सालाना 17% फीसदी की ग्रोथ रही. इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया गया है.

 

कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसके अलावा फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.

इस साल अगस्त तक कंपनी के 36 शहरों में 112 स्टोर थे. इसके मल्टी-ब्रांड आउटलेट 'Kitchen Stories' नाम के दो विशेष स्टोर के अलावा बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नाम के तहत काम करते हैं, जो कि रसोई की जरूरतों को पूरा करता है. 'Audio & Beyond' नाम के तहत एक स्पेसिफाइड स्टोर फॉर्मेट  है, जो हाई-एंड होम ऑडियो और होम ऑटोमेशन सॉल्यूशंस पर फोकस करता है.

FY22 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 35.84% बढ़कर 4,349.32 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,201.88 करोड़ रुपये था. जबकि PAT 77.22% बढ़कर 103.89 करोड़ रुपये हो गया, जो इसी अवधि के दौरान 58.62 करोड़ रुपये था.