DOMS Industries IPO: डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ को भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. नंबर ऑफ ऐप्लिकेशन के आधार पर यह देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है. इस आईपीओ को 46.5 लाख ऐप्लिकेशन मिले है. Tata Technology को सबसे ज्यादा 73.58 लाख ऐप्लिकेशन मिले थे. हाल ही में टाटा टेक्नोलॉजी की दमदार लिस्टिंग हुई है. 13-15 दिसंबर के बीच यह आईपीओ खुला था. 20 दिसंबर को लिस्टिंग है.

ऐप्लिकेशन आधारित टॉप-5 IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंबर ऑफ ऐप्लिकेशन आधारित देश के सबसे सक्सेसफुल IPO की बात करें तो Tata Technology IPO को 73.58 लाख ऐप्लिकेशन मिले. LIC IPO को 73.38 लाख, Reliance Power को 48 लाख, DOMS IPO को 46.5 लाख और Glenmark Life के आईपीओ को 39.5 लाख और SBI Life के आईपीओ को 39.04 लाख ऐप्लिकेशन मिले थे.

DOMS Industries IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

DOMS Industries IPO निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को खुला और 15 दिसंबर को बंद हो गया. प्राइस बैंड: 750-790 रुपए है. 1200 करोड़ का आईपीओ है जिसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसे 99.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 18 दिसंबर यानी सोमवार को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 20 दिसंबर को लिस्टिंग होगी.

क्या करती है कंपनी?

घरेलू बाजार में इसके प्रोडक्ट्स ‘DOMS’ ब्रांड के नाम से बिकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स 45 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट होता है. बता दें कि देश के ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट मार्केट की यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्यू के हिसाब से FY23 का मार्केट शेयर 12% रहा. कंपनी में FILA की 51% हिस्सेदारी है. कंपनी का मुख्य रूप से स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार करती है.