DOMS Industries IPO: प्राइमरी मार्केट आज से 2 नए पब्लिक इश्यू खुल गए हैं. इसमें DOMS Industries का इश्यू भी शामिल है. कंपनी IPO के जरिए 1200 करोड़ जुटाना चाहती है.  स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी ने IPO के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 750-790 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 18 शेयर मिलेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है.  

IPO पर मार्केट गुरु की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने DOMS Industries IPO पर कहा कि निवेशक इसमें लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की राय दी है. उन्होंने कहा कि DOMS Industries एक मजबूत ब्रांड है, जिसके प्रोमोटर्स काफी अनुभवी भी हैं. साथ ही कंपनी के पास मार्केट लीडरशिप के साथ मजबूत ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी है. 

DOMS Industries को लेकर अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के निगेटिव बाते भी हैं, जिसमें पहला तो यह है कि DOMS Industries पहले से ही 93% कैपेसिटी के साथ कामकाज कर रही. नई कैपेसिटी जोड़ने में लंबा समय लगेगा. तगड़ा कंपिटिशन भी है. वैल्युएशन भी ठीकठाक हैं. 

DOMS Industries IPO

  • तारीख: 13-15 दिसंबर
  • प्राइस बैंड: 750-790 रुपए
  • लॉट साइज: 18 शेयर
  • इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
  • OFS: 850 करोड़ रुपए
  • फ्रेश इश्यू: 350 करोड़ रुपए
  • लिस्टिंग तारीख: 20 दिसंबर

DOMS इंडस्ट्रीज का कारोबार

ओरिजनल प्रोमोटर्स ने RR इंडस्ट्रीज नाम से पार्टनरशिप फर्म के साथ शुरुआत की थी.  साल 2006 में ‘Writefine Products Private Ltd’ की शुरुआत हुई. Writefine ने 2015 में RR इंडस्ट्रीज को खरीद लिया. आगे साल 2017 में कंपनी का नाम बदलकर DOMS इंडस्ट्रीज किया गया. कंपनी में FILA की 51% हिस्सेदारी है. कंपनी का मुख्य रूप से स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार करती है. 

घरेलू बाजार में प्रोडक्ट्स फ्लैगशिप ब्रांड ‘DOMS’ के तहत बिकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स 45 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट होता है. बता दें कि देश के ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट मार्केट की यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्यू के हिसाब से FY23 का मार्केट शेयर 12% रहा.