Divgi Torqtransfer Systems IPO: प्राइमरी मार्केट में दो महीने बाद पिछले हफ्ते पब्लिक इश्यू खुला. Divgi Torqtransfer Systems का इश्यू  1 मार्च से खुलकर 3 मार्च को बंद हो गया है. IPO आखिरी दिन 5.44 गुना भरकर बंद हुआ. इश्यू को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. ओवर सब्सक्राइब हुए इस पब्लिक ऑफरिंग में बोली लगाने वाले निवेशकों को अब शेयर अलॉटमेंट की तारीख का इंतजार है. 

अगले हफ्ते होगी लिस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम लिमिटेड की लिस्टिंग BSE पर 14 मार्च 2023 को होगी. चुंकि 7 मार्च के बीच होली के कारण ट्रेडिंग और बैंकिंग छुट्टी होता है, इसलिए शेयर अलॉटमेंट का आधार एक दिन तक वापस हो जाता है. अगर आपने IPO के लिए अप्लाई किया है, तो आप कई तरीकों से अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

शेयर अलॉटमेंट ऑनलाइन स्टेटस ऐसे चेक करें

  • सबसे  पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें
  • उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
  • फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Divgi Torqtransfer Systems> डालना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
  • अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस

IPO में प्राइस बैंड 560-590 रुपए के बीच तय किया गया. एक लॉट में 25 शेयर मिलेंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आई. कंपनी का मार्केट कैप 1804 करोड़ रुपए है. IPO में QIB का हिस्सा 7.83 गुना भरा.