Divgi TorqTransfer Systems IPO: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और आज से 2 महीने के ब्रेक के बाद इस साल का पहला आईपीओ खुल रहा है. Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ आज से खुल रहा है और इस आईपीओ में 3 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है. 2 महीने से अगर आप निवेशक के तौर पर किसी पब्लिक ऑफर का इंतजार कर रहे थे और इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. हालांकि इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं लगाएं और कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव क्या है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया है कि किन निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए. 

Divgi Torqtransfer Systems IPO: ये निवेशक लगाएं पैसा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव चीजों के बारे में जानकारी दी है. अनिल सिंघवी का मानना है कि इस कंपनी के आईपीओ में लंबी अवधि के निवेशक पैसा लगा सकते हैं. जो निवेशक लिस्टिंग गेन का फायदा नहीं लेना चाहते, वो इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं और लंबी अवधि के लिए इस कंपनी के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Upcoming IPO: 2 महीने बाद IPO की बहार, इन 9 कंपनियां के ऑफर में पैसा लगाने का मौका, देखें लिस्ट

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आने वाली है और 3,934,243 शेयरों का OFS जारी करेगा. कंपनी का ये आईपीओ BSE-NSE पर लिस्ट होगा. कंपनी का मार्केट कैप 1804 करोड़ रुपए है. 

Divgi TorgTransfer Systems IPO में न्यूनतम निवेश

इस आईपीओ के जरिए रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम 14,750 रुपए निवेश करने होंगे और अधिकतम 191,750 रुपए करने होंगे. कंपनी का शेयर का अलॉटमेंट 9 मार्च 2023 तय किया गया है. डीमैट खाते में शेयरों का ट्रांसफर 13 मार्च 2023 को होगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च 2023 को होगी.