छोटे IPO वाली एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट, हल्की लिस्टिंग के बाद भागा शेयर
Diffusion Engineers शेयर बाजार में 12% से 15% के प्रीमियम पर लिस्ट हुई है. कंपनी का इशू प्राइस 168 रुपये था, इसके मुकाबले इसकी लिस्टिंग 188 रुपये था. इसके बाद Diffusion Engineers के शेयर में बढ़िया तेजी भी आई और करीब 21% चढ़ गया.
Diffusion Engineers IPO Listing: छोटा आईपीओ लाने वाली एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. 158 करोड़ के आईपीओ वाली कंपनी Diffusion Engineers शेयर बाजार में 12% से 15% के प्रीमियम पर लिस्ट हुई है. कंपनी का इशू प्राइस 168 रुपये था, इसके मुकाबले इसकी लिस्टिंग 188 रुपये पर हुई है. Diffusion Engineers ने अपने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 168 रुपये रखा था, इसके मुकाबले इसका शेयर BSE पर 12% प्रीमियम के साथ 188 रुपये पर लिस्ट हुआ है. और NSE पर 15.2% प्रीमियम के साथ 193 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
इसके बाद Diffusion Engineers के शेयर में बढ़िया तेजी भी आई और करीब 21% चढ़कर 203 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
Diffusion Engineers IPO Details
Diffusion Engineers IPO 158 करोड़ का बुक बिल्ट इशू था, जिसमें 0.94 करोड़ फेश इशू शेयर थे. आईपीओ 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ था. इशू का प्राइस बैंड ₹159 से ₹168 प्रति शेयर था. मिनिमम लॉट साइज 88 शेयरों का था. रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,784 रुपये थी. इस पब्लिक ऑफर को 114.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.