DAM Capital IPO: इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म डैम कैपिटल एडवाइजर्स ने शेयर बाजार में लिस्ट होने की पूरी तैयारी कर ली है. आज इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस भी जारी हो गया है. इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 269-283 रुपए रखा गया है. 840 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 19 दिसंबर को निवेशकों के लिए खुलेगा. जानिए इस आईपीओ को लेकर पूरी डीटेल.

DAM Capital IPO Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DAM Capital IPO निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा. 840 करोड़ रुपए का यह आईपीओ है. इश्यू प्राइस 269-283 रुपए रखा गया है और 53 शेयरों का एक लॉट होगा. इस इश्यू प्राइस पर कंपनी की वैल्युएशन 2000 करोड़ रुपए लगाई गई है. 24 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा और 27 दिसंबर को लिस्टिंग होने वाली है.

रीटेल निवेशकों को कम से कम 14999 रुपए लगाने होंगे

रीटेल निवेशकों को इस IPO में कम से कम 14999 रुपए लगाने होंगे जो सिंगल लॉट की वैल्यु है. इस आईपीओ का 50%  QIB कैटिगरी के लिए, 15% NII के लिए और रीटेल निवेशकों के लिए 35% सुरक्षित रखा गया है. यह पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल है जिसमें 2.96 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. BSE, NSE दोनों एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग होगी.

ये 2 आईपीओ भी 19 दिसंबर से खुल रहे हैं

19 दिसंबर से 2 और आईपीओ खुल रहा है. इसमें पैकेजिंग मशीनरी विनिर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये का आईपीओ (Mamata Machinery Limited IPO) और ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का आईपीओ (Transrail Lighting Limited IPO) शामिल है जो 400 करोड़ रुपए का है.