Cyient DLM IPO Listing: लिस्ट होते ही हर शेयर पर मिला 52% का रिटर्न, Anil Singhvi ने कहा - लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स Hold करें
Cyient DLM IPO Listing: शेयर बाजार में एक और शेयर को धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. Cyient ग्रुप की कंपनी Cyient DLM ने बाजार में मजबूत एंट्री ली.
Cyient DLM IPO Listing: शेयर बाजार में एक और शेयर को धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. Cyient ग्रुप की कंपनी Cyient DLM ने बाजार में मजबूत एंट्री ली. NSE पर शेयर 403 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जोकि 52% का प्रीमियम है, क्योंकि शेयर का इश्यू प्राइस 265 रुपए का था. BSE पर शेयर 401 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग होते ही निवेशकों को हर शेयर 138 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है.
Cyient DLM Listing पर Anil Singhvi की राय
Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के निवेशकों को Cyient DLM के शेयर को होल्ड करना चाहिए. जबकि शॉर्ट टर्म के निवेशकों को 400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर रखना चाहिए.
IPO को भी मिला था धमाकेदार रिस्पांस
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबित Cyient DLM का शेयर 400 रुपए के पार लिस्ट हुआ. इससे पहले निवेशकों ने IPO को हाथोंहाथ लिया था. अंतिम दिन पब्लिक इश्यू 71.38 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने IPO के जरिए 592 करोड़ रुपए जुटाए. IPO में शेयर का भाव 265 रुपए तय किया गया था.
Cyient DLM IPO
- इश्यू प्राइस 265/शेयर
- IPO 71.35x भरा था
- इश्यू साइज 592 करोड़ रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें