Cello World IPO: प्राइमरी मार्केट में इस महीने का आखिरी पब्लिक इश्यू खुल गया है. कंपनी 1900 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लायी है. इसके लिए प्राइस बैंड 617-648 रुपए प्रति फिक्स किया गया है. हालांकि, IPO खुलने से पहले Cello World ने एंकर बुक के जरिए 567 करोड़ रुपए जुटाए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर निवेशकों को सटीक राय दी है.

IPO पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Cello World IPO पर कहा कि निवेशक इसमें छोटे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं. उन्होंने कहा कि Cello World मजबूत ब्रांड है. प्रोमोटर्स भी अच्छे हैं. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है. उन्होंने कहा कि कंपनी के फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड दमदार हैं. खास बात यह है कि कंपनी और प्रोमोटर्स के खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं है. लेकिन कंपनी जिस सेगमेंट है उसमें असंगठित सेक्टर से तगड़ा कंपिटिशन है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं.

Cello World IPO

  • 30 अक्टूबर से खुलकर 1 नवंबर को बंद होगा 
  • प्राइस बैंड:  ₹617-648 प्रति शेयर 
  • लॉट साइज:  23 शेयर
  • इश्यू साइज: ₹1900 करोड़ 
  • न्यूनतम निवेश: 14,904 रुपए
  • एंकर बुक: ₹567 करोड़ जुटाए

Cello World का कारोबार

Cello World कंज्युमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली देश की फेमस कंपनी है, जोकि राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स और स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर, कंज्युमर हाउसवेयर और संबधित प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इस सेक्टर में कारोबार का 60 साल का अनुभव है. देश के 5 अलग-अलग लोकेशन पर कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.