Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए 7,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित IPO में 4,000 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा 3,000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. 

सितंबर 2025 तक लिस्टिंग जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके अनुसार ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना आवश्यक है. नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. 

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है

Bajaj Housing Finance एक गैर-जमा लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है जो सितंबर, 2015 से राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ पंजीकृत है. यह आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद और नवीनीकरण के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है. बीते वित्त वर्ष (2023-24) के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,731 करोड़ रुपए जुटाए थे.