रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी लाई IPO, पैसा लगाना चाहिए या नहीं? जानें अनिल सिंघवी की राय
Baazar Style Retail IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की बैकिंग वाली कंपनी Baazar Style Retail अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर आई है. झुनझुनवाला भी इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही हैं.
Baazar Style Retail IPO: शेयर बाजार की दमदार तेजी में प्राइमरी मार्केट में भी जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. आए दिन नए-नए आईपीओ खुल रहे हैं. 30 अगस्त को भी एक नया आईपीओ खुला है, जिसमें पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की बैकिंग वाली कंपनी Baazar Style Retail अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर आई है. झुनझुनवाला भी इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही हैं.
कंपनी पूर्वी भारत जैसे कोलकाता और ओडिशा में अच्छी मौजूदगी रखती है और काफी बड़ी वैल्यू रिटेल शॉपिंग चेन है.. बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने 835 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ 30 अगस्त से खुलकर 3 सितंबर को बंद होगा.
Baazar Style Retail IPO में निवेश करें या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सला्ह दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. पूर्वी भारत में तगड़ी प्रेजेंस है और इनका ग्रोथ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. लेकिन कुछ चिंता की बात हैं कि कंपनी के सामने असंगठित क्षेत्र से ज्यादा कॉम्पटिशन है और कंपनी अभी बहुत छोटे से क्षेत्र में ही मौजूद है.
Baazar Style Retail IPO Key Details
प्रस्तावित आईपीओ 148 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 687 करोड़ रुपये मूल्य के 1.76 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. नए निर्गम से प्राप्त 146 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में, कोलकाता स्थित कंपनी ने आईपीओ पूर्व निर्गम में वोल्राडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड II से 37 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके बाद आईपीओ का आकार घटा दिया गया था.
Baazar Style Retail कंपनी के बारे में
अगर कंपनी की शुरुआत की बात करें तो जून, 2013 में Dwarkadas Mohanlal Pvt Ltd नाम से इसकी कोलकाता में शुरुआत हुई थी. फिर नवंबर, 2013 में नाम बदलकर Baazar Style Retail Pvt Ltd हुआ. कंपनी वैल्यू फैशन रिटेलर, अपेरल और जनरल मर्चेंडाइज सेगमेंट में अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स बनाती है. पुरुष, महिलाओं, लड़के, लड़कियों और बच्चों के लिए कपड़े और होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. पश्चिम बंगाल में 3.03% और ओडिशा में 2.22% मार्केट शेयर है. 2017-2024 तक स्टोर्स की संख्या और आय के मामले में देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली वैल्यू रिटेलर है. ये Style Bazaar ब्रांड नाम के तहत ज्यादातर स्टोर्स का संचालन करती है.