Archean Chemical IPO: शेयर बाजार में निवेशकों की दमदार कमाई का एक और मौका कल यानी कि 9 नवंबर से खुल गया है. 9 नवंबर से केमिकल सेक्टर की कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 11 नवंबर तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अब इस आईपीओ में किन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन होगा या नहीं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया है कि कौन-से निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि पहले दिन ये आईपीओ 30 फीसदी तक भर चुका है. 

Archean Chemical IPO: अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कंपनी विशेष प्रकार के समुद्री रसायन बनाती है और इन प्रोडक्ट्स की मांग काफी अच्छी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि ऊंची मांग और ऊंची मार्जिन वाला प्रोडक्ट है. कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. कंपनी के वैल्युएशन्स ठीकठाक हैं. 

Archean Chemical IPO: क्या है निगेटिव

निगेटिव पहलुओं की बात करें तो कंपनी ने डिबेंचर्स जारी किए हुए हैं, जिस पर वो 17 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं, जो कि काफी ज्यादा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने जिन्हें डिबेंचर्स दिए हैं, उन्हें कंपनी के शेयर भी दिए हैं और वही शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए वापस आ रहे हैं. 

इसके अलावा कंपनी की चीन पर निर्भरता काफी ज्यादा है. इस कंपनी 40 फीसदी आय चीन से आती है. इसके अलावा कई मुद्दों पर पारदर्शिता और गवर्नेंस को लेकर सवाल हैं, जिन पर मैनेजमेंट से जवाब चाहिए. ऐसे में अनिल सिंघवी ने हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि हाई रिस्क लेने वाले निवेशक लिस्टिंग गेन होते ही बेच सकते हैं. 

Archean Chemical IPO: क्या है प्राइस बैंड 

बता दें कि कंपनी ने निवेशकों के लिए अपने प्राइस बैंड की रेंज 386-407 रुपए के बीच तय की है. इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों खरीदने होंगे. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1462 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPO के तहत 805 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर और निवेशक 1.61 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) ला रहे हैं. प्रमोटर चेमिकास स्पेशियलिटी ओएफएस के जरिए 20 लाख शेयर जबकि इन्वेस्टर पीरामल नेचुरल रिसॉर्सेज और इंडिया रिसर्जेंस फंड 38.35 लाख शेयरों को जारी कर रही है. इसके अलावा इंडिया रिसर्जेंस फंड 2 64.78 लाख शेयरों को बेचेगा.