Archean Chemical IPO: पैसा कमाने का एक और मौका, लिस्टिंग गेन होगा या लॉस- जानिए अनिल सिंघवी की राय
Archean Chemical IPO: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक और दमदार मौका खुल चुका है. 9 नवंबर से आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुल गया है और यहां 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है.
Archean Chemical IPO: शेयर बाजार में निवेशकों की दमदार कमाई का एक और मौका कल यानी कि 9 नवंबर से खुल गया है. 9 नवंबर से केमिकल सेक्टर की कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 11 नवंबर तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अब इस आईपीओ में किन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन होगा या नहीं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया है कि कौन-से निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि पहले दिन ये आईपीओ 30 फीसदी तक भर चुका है.
Archean Chemical IPO: अनिल सिंघवी की राय
ये कंपनी विशेष प्रकार के समुद्री रसायन बनाती है और इन प्रोडक्ट्स की मांग काफी अच्छी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि ऊंची मांग और ऊंची मार्जिन वाला प्रोडक्ट है. कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. कंपनी के वैल्युएशन्स ठीकठाक हैं.
Archean Chemical IPO: क्या है निगेटिव
निगेटिव पहलुओं की बात करें तो कंपनी ने डिबेंचर्स जारी किए हुए हैं, जिस पर वो 17 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं, जो कि काफी ज्यादा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने जिन्हें डिबेंचर्स दिए हैं, उन्हें कंपनी के शेयर भी दिए हैं और वही शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए वापस आ रहे हैं.
🌐➡️Archean Chemical Industries Limited का IPO : पहले दिन 30% भरा, कल बंद होगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2022
- प्राइस बैंड : ₹386-407/शेयर
- लॉट साइज: 36 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14652#IPOAlert #ArcheanChemicalIndustries
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3wy1vuZgHL pic.twitter.com/AamqSGQ5MV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी की चीन पर निर्भरता काफी ज्यादा है. इस कंपनी 40 फीसदी आय चीन से आती है. इसके अलावा कई मुद्दों पर पारदर्शिता और गवर्नेंस को लेकर सवाल हैं, जिन पर मैनेजमेंट से जवाब चाहिए. ऐसे में अनिल सिंघवी ने हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि हाई रिस्क लेने वाले निवेशक लिस्टिंग गेन होते ही बेच सकते हैं.
Archean Chemical IPO: क्या है प्राइस बैंड
बता दें कि कंपनी ने निवेशकों के लिए अपने प्राइस बैंड की रेंज 386-407 रुपए के बीच तय की है. इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों खरीदने होंगे. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1462 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPO के तहत 805 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर और निवेशक 1.61 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) ला रहे हैं. प्रमोटर चेमिकास स्पेशियलिटी ओएफएस के जरिए 20 लाख शेयर जबकि इन्वेस्टर पीरामल नेचुरल रिसॉर्सेज और इंडिया रिसर्जेंस फंड 38.35 लाख शेयरों को जारी कर रही है. इसके अलावा इंडिया रिसर्जेंस फंड 2 64.78 लाख शेयरों को बेचेगा.
09:59 AM IST