Western Carriers IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है. इस आईपीओ को इतिहास में अब तक सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. नतीजन, ज्यादातर निवेशकों को लॉट मिला नहीं होगा. अगर आप भी उन निवेशकों में हैं जिन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में लॉट नहीं मिला तो कोई बात नहीं. एक लॉजिस्टिक कंपनी का आईपीओ बाजार में आया है जिसपर मार्केट गुरु अनिल संघवी सुपर बुलिश हैं. इसका नाम है Western Carriers IPO.

Western Carriers IPO 18 सितंबर को बंद होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Western Carriers IPO 13 सितंबर को खुला और 18 सितंबर तक यह खुला रहेगा. यह इश्यू 493 करोड़ रुपए का है जिसमें 400 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 93 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है.  19 सितंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 20 सितंबर को रिफंड होगा. 23 सितंबर को इसकी लिस्टिंग है. बता दें कि पहले दिन इस आईपीओ को 0.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.

Western Carriers IPO Details

Western Carriers IPO के लिए इश्यू प्राइस 163-172 रुपए रखा गया है. 87 शेयर का एक लॉट होगा और 1 लॉट के लिए 14964 रुपए निवेश करने होंगे. रीटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. वेस्टर्न कैरियर एक लॉजिस्टिक कंपनी है जो प्वाइंट-टू-प्वाइंट सर्विस देती है.

अनिल सिंघवी ने Western Carriers IPO पर क्या कहा?

अनिल सिंघवी ने Western Carriers IPO में लॉन्ग टर्म निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. यह लॉजिस्टिक सॉल्यूशन सर्विस देती है. सेलर्स के गोदाम से बायर्स के गोदाम तक वेयर हाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, पोर्ट जैसे तमाम सर्विसेज देती है. बिजनेस मॉडल अच्छा है. प्रमोटर्स अनुभवी हैं. बैलेंसशीट मजबूत है. कंपनी लगातार प्रॉफिट में है. कैशफ्लो हेल्दी है. वैल्युएशन के लिहाज से भी कंपनी ने अपसाइड स्पेस छोड़ा है.

SBI सिक्योरिटीज, आनंदराठी ने भी सब्सक्राइब की सलाह दी

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने भी वेस्टर्न कैरियर आईपीओ में लॉन्ग टर्म निवेशकों के निवेश की सलाह दी है. आनंदराठी सिक्योरिटीज ने भी  इस आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. ओवरऑल लॉजिस्टिक स्पेस का आउलटुक मजबूत है. ऐसे में आप इस आईपीओ में निवेश पर विचार कर सकते हैं.