ACME Solar IPO: देश की सबसे बड़ी रिन्यूबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक ACME Solar का IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी के शेयर ने स्टॉक मार्केट में सुस्त एंट्री ली है. NSE और BSE में कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी के डिल्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर यह 251 और BSE पर यह 254 रुपये पर लिस्ट हुई है. 

ACME Solar Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में तेज रिकवरी आई है. 289 रुपये के इश्यू प्राइज वाला शेयर NSE पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 251 पर लिस्ट हुआ था. हालांकि, फिर अच्छी रिकवरी दिखाते हुए ये 274.35 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, BSE पर 254 रुपये पर लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की रिकवरी के साथ 274 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

ACME Solar IPO: कैसा रहा सब्सिक्रिप्शन

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar) के IPO को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.90 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, ACME Solar के IPO को 5,82,03,223 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16,00,11,174 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

Retail Individual Investors (RII) की कैटेगरी को 3.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 97 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटेगरी को 3.54 गुना अभिदान मिला. एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ACME Solar IPO: क्या करती है कंपनी

ACME Solar देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेट पावर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है. जो कि जून 2024 तक ऑपरेशनल क्षमता के लिहाज से देश की टॉप-10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल रही है. ACME Group अब तक देश के 12 राज्यों में 2,719 MW (3,668 MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप कर चुका है. जिसमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब, MP, UP समेत कुल 10 राज्यों में प्रोजेक्ट्स शामिल है. 

ACME Solar IPO: पर क्या करें निवेशक

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग के पहले बताया था कि ये ACME Solar के IPO को करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के लिए IPO के इश्यू प्राइस पर खुलना मुश्किल है और यह 289 रुपये से कम पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स के लिए सलाह है कि इसमें लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें या फिर लिस्टिंग के बाद निवेश करें. वहीं, शॉर्ट टर्म के इन्वेस्टर एक उचित स्टॉपलॉस लगाकर निवेश करें.