IPO Rush: साल 2023 में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20% की तेजी आई. इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई. शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आए. इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45% का रिटर्न दिया है.

दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने बाजार से किया बेहतर प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल आईपीओ निवेशकों (IPO Investors) के लिए अप्रत्याशित वर्ष साबित हुआ. इस साल 59 कंपनियां लिस्ट हुईं और उन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए इश्यू प्राइस से औसतन 45% से अधिक का रिटर्न दिया. इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने शेयर बाजार से बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- नए साल में इन फलों की करें खेती, सरकार दे रही भारी सब्सिडी

इस साल आए सभी 59 आईपीओ (IPO) औसतन लगभग 26.3% की बढ़त के साथ लिस्ट हुए. 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर रिटर्न लगभग 45% रहा. 59 में से सिर्फ 4 आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस पर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. लिस्ट होने के बाद से 59 में से 23 आईपीओ में 50% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और उनमें से 9 ने इश्यू प्राइस पर दोगुना से अधिक लाभ दिया.

Irdea ने दिया 200% से ज्यादा रिटर्न

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Irdea) है, जिसने 29 नवंबर को लिस्ट होने के दिन 32 रुपये की इश्यू प्राइस पर 221.3% की बढ़त हासिल की. इरेडा ने 29 दिसंबर तक 204% का रिटर्न दिया है. इसके बाद साइंट डीएलएम (Cyient DLM) ने 265 रुपये के इश्यू प्राइस पर 154.5% और नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के 500 रुपये के निर्गम मूल्य पर 140.7% रिटर्न दिया.

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) लिस्ट होने के दिन 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर तीन गुना उछाल के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है और अब भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस पर 136% से अधिक ऊपर है. टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू एफपीओ (FPO) के रूप में था. रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने 385 रुपये के इश्यू प्राइस पर 128% का रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें- New Year Stock Picks: 2024 में तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 9 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने नए साल के लिए दिया ये टारगेट

चीन में इस साल अलग-अलगकंपनियों ने 240 इश्यू के जरिये 60 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है. ऐसे में पब्लिक इश्यू की नजर से चीन के बाद दलाल स्ट्रीट दूसरे स्थान पर रहा है.