यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज की IPO लाने की तैयारी, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज
Yatharth Hospital IPO: दस्तावेज के मुताबिक, बिक्री पेशकश में विमला त्यागी द्वारा 37.43 लाख इक्विटी शेयरों, प्रेम नारायण त्यागी द्वारा 20.21 लाख इक्विटी शेयरों और नीना त्यागी द्वारा 7.87 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.
Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निजी अस्पतालों का संचालन और मैनेजमेंट करती है. कंपनी आईपीओ के तहत 610 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रमोटर 65.51 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एमपी में भी किया है विस्तार
दस्तावेज के मुताबिक, बिक्री पेशकश में विमला त्यागी द्वारा 37.43 लाख इक्विटी शेयरों, प्रेम नारायण त्यागी द्वारा 20.21 लाख इक्विटी शेयरों और नीना त्यागी द्वारा 7.87 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी. कंपनी 122 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन (Pre-IPO planning) पर भी विचार कर सकती है. यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है. हाल ही में कंपनी ने मध्य प्रदेश में भी विस्तार किया है.