बड़ी खबर! NSDL ने IPO के लिए सेबी के पास अर्जी दी, NSE, SBI बेचेंगे हिस्सेदारी
NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ (NSDL IPO) में एनएसई (NSE), यूनियन बैंक (Union Bank), SUUTI, एचडीएफसी (HDFC), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हिस्सा बेचेंगे.
इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. (Image- Freepik)
इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. (Image- Freepik)
NSDL IPO: देश की बड़ी डिपॉजिटरी सर्विसेज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास अर्जी दी है. एनएसडीएल आईपीओ (NSDL IPO) में एनएसई (NSE), यूनियन बैंक (Union Bank), SUUTI, एचडीएफसी (HDFC), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हिस्सा बेचेंगे.
CDSL के बाद दूसरी डिपॉजिटरी सर्विसेज कंपनी
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. अगर एनएसडीएल का आईपीओ लॉन्च हो जाता है तो यह सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के बाद लिस्ट होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सर्विसेज कंपनी होगी. बता दें कि सीडीएसएल 2017 में बाजार में लिस्ट हुई थी. CDSL का इश्यू 170 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसने 524 करोड़ रुपये जुटाए थे.
ये भी पढ़ें- मालामाल कर देगी मुर्गे की ये नस्ल, होगी छप्परफाड़ कमाई
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
1996 में डिपॉजिटरी अधिनियम की शुरूआत के बाद, एनएसडीएल ने नवंबर 1996 में भारत में प्रतिभूतियों के डिमटेरियलाइजेशन का काम कर रही है. आईपीओ 57,260,001 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री पेशकश होगी. इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश में IDBI Bank Limited द्वारा 22,220,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) द्वारा 18,000,001 इक्विटी शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5,625,000 इक्विटी शेयर, SBI द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयर, HDFC Bank LTD (SS) द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयर, SUUTI द्वारा 3,415,000 इक्विटी शेयर तक बिक्री होगी.
इश्यू के मैनेजर
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone: यहां के किसान अब Drones से करेंगे खेती, सरकार देगी मदद, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:02 PM IST