FirstMeridian Business Services का IPO से 800 करोड़ जुटाने का प्लान, SEBI के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट
FirstMeridian Business Services के DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 750 करोड़ रुपये तक का ऑफर फार सेल (OFS) लाएंगे.
FirstMeridian Business Services IPO: ह्यूमन रिर्सोसेज प्लेटफॉर्म फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FirstMeridian Business Services) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं. फर्स्ट मेरिडियन की ओर से जमा कराए ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 750 करोड़ रुपये तक का ऑफर फार सेल (OFS) लाएंगे.
कंपनी की प्रमोटर मैनपावर सॉल्यूशंस लिमिटेड OFS के अंतर्गत 665 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी और मौजूदा शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग LLP और सीडथ्री ट्रेडिंग LLP क्रमशः 45 करोड़ रुपये और 40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी के देशभर में 50 से अधिक ब्रांच हैं जहां 75 शहरों के लिए रिक्रूटमेंट की सुविधा दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं बुक रनिंग लीड मेनेजर्स
आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्युरिटीज बुक रनिंग लीड मेनेजर्स हैं. इक्विटी शेयर्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. यह कंपनी 2018 में बनी है. जनरल स्टॉफ से लेकर अलाइड सर्विसेज समेत बड़े पेमाने पर मैनपावर सर्विस उपलबध कराती है. कॉन्ट्रैक्ट स्टॉफिंग, वर्कफोर्स ऑटोमेशन, ट्रेड मार्केटिंग और ग्लोबल टेक्नोलॉजी के सॉल्यूशंस देती है.