IPO मार्केट में धमाल मचाएंगी ये 10 नई कंपनियां, कराएंगी आपकी कमाई, देखें पूरी लिस्ट
एक अनुमान के मुताबिक, करीब 30000 करोड़ रुपए के आईपीओ पाइपलाइन में हैं. ज्यादातर कंपनियों को SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. अगले कुछ महीनों में ये सभी कंपनियां बाजार में उतर जाएंगी.
साल 2020 शेयर मार्केट में कमाई का साल रह सकता है. दरअसल, इस साल कई बड़ी कंपनियां आईपीओ बाजार में एंट्री के लिए तैयार हैं. बजट में सरकार ने ऐलान किया था कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (LIC) का भी IPO लाने की तैयारी है. कुल मिलाकर LIC के साथ आने वाले महीनों में करीब 10 आईपीओ शेयर मार्केट में दस्तक देंगे. एक अनुमान के मुताबिक, करीब 30,000 करोड़ रुपए के आईपीओ पाइपलाइन में हैं. ज्यादातर कंपनियों को SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में आपके लिए भी कमाई का मौका आने वाला है. आइये देखते हैं कौन से IPO मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं.
किस सेक्टर पर सबसे ज्यादा निगाहें
30 हजार करोड़ रुपए के IPO में सबसे ज्यादा चर्चा SBI कार्ड, IREDA, बजाज एनर्जी, UTI एसेट मैनेजमेंट, HDB फाइनेंशियल, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. इन हाई प्रोफाइल कंपनियों पर सबकी नजरें हैं. क्योंकि, ज्यादातर कंपनियां फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट से जुड़ी हैं. अगले कुछ महीनों में ये सभी कंपनियां शेयर बाजार में कदम रखेंगी. इनमें से कुछ कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल चुकी है.
1 साल के अंदर लॉन्च करना होगा IPO
कुछ कंपनियों ने भी IPO की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इनमें SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज, IREDA, बजाज एनर्जी, एंजेल ब्रोकिंग, अन्नाई इंफ्रा डेवलपर्स और श्याम स्टील इंडस्ट्रीज शामिल हैं. SEBI से मंजूरी मिलने के 1 साल के अंदर इन कंपनियों को मार्केट में अपना IPO उतारना है. अगर तय वक्त में IPO नहीं उतारा गया तो कंपनियों को दोबारा SEBI की मंजूरी के लिए अप्लाई करना होगा.
कौन-कौन सी कंपनियों को आएंगी IPO
कंपनियां | IPO साइज | स्टेट्स |
SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज | 7000 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू की |
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज | 7000 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू की |
UTI एसेट्स मैनेजमेंट | 1200 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू की |
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक | 1000 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू करेगी |
RailTel | 300 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू |
इक्विटास होल्डिंग्स | 1000 करोड़ रुपए | प्रक्रिया शुरू की |
बजाज एनर्जी | 5450 करोड़ रुपए | SEBI से मंजूरी मिली |
PNB मेटलाइफ | 2800 करोड़ रुपए | लॉन्चिंग डेट का इंतजार |
लोढ़ा डेवलपर्स | 4500 करोड़ रुपए | लॉन्चिंग डेट का इंतजार |
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लाइन में हैं दूसरी कंपनियां
IREDA को IPO के लिए दूसरी बार भी SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में IPO के जरिए सरकार की अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है. वहीं, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज भी 400-500 करोड़ रुपए के इश्यू को लेकर तैयार है. हाल ही में बर्गर किंग इंडिया भी IPO लॉन्च करने की तैयारी में है. इस IPO के जरिए कंपनी की 400 करोड़ रुपए फ्रेश कैपिटल जुटाने की योजना है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने IPO की अर्जी वापस ले ली है.