Ethos IPO: लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) 18 मई को खुलेगा. कुल 472 करोड़ रुपये के इस इश्यू  के लिए प्राइस बैंड 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा. आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

472 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर पब्लिक इश्यू से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों (Funding working capital requirements), नए स्टोर खोलने और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.