शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्‍छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्‍स अपनाने होंगे. मसलन ऐसे IPO में पैसा लगाया जाए, जहां से मोटा और अच्‍छा रिटर्न मिले. मंगलवार 16 मार्च को Kalyan Jewellers का IPO रीटेल इनवेस्टर्स के लिए खुल जाएगा. इस आईपीओ के लिए 86- 87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,175 करोड़ रुपये जुटाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्‍याण ज्‍वेलर्स का IPO (Kalyan Jewellers IPO)

Kalyan Jewellers IPO तीन दिन तक खुला रहेगा और एंकर निवेशकों के लिये बोली 15 मार्च को खुलेगी. IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.

कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे (Kalyanraman Stake sale)

IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.

Kalyan Jewellers के 107 शोरूम

IPO से मिलने वाले रकम का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी और सामान्य कंपनी खर्चों के लिये किया जाएगा. कंपनी के जून 2020 के अंत तक देश के 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 107 शोरूम थे. इसके अलावा पश्चिम एशिया में भी कंनी के 30 शो-रूम हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.