IPO latest news: शेयर बाजार (Stock Market) में आने वाले दिनों में रिटेल निवेशकों को पैसे बनाने का मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इंश्‍योरेंस सेक्‍टर से जुड़ी तीन कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं. इन कंपनियों का प्‍लान इश्‍यू के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ लाने वाली इन कंपनियों में इंश्‍योरेंस ब्रोकरेज पॉलिसी बाजार (Policybazaar) चलाने वाली पीबी फिनटेक (PB Fintech), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health & Allied Insurance Company) और मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विस (Medi Assist Healthcare Service) शामिल हैं. इन कंपनियों ने मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट प्रॉस्‍पेक्‍टस फाइल कर दिया है. स्‍टार हेल्‍थ में दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी निवेश है. 

इस साल 40 से ज्‍यादा कंपनियों के IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल अभी तक 40 से ज्‍यादा कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं. इनसे कंपनियां 70,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम जुटा चुकी हैं. अकेले अगस्त में 5 कंपनियां लिस्‍ट हुई हैं, पांचवी कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्प (Nuvoco Vistas Corp) सोमवार को लिस्‍ट हुई. इस महीने अब तक 24 और कंपनियों ने आईपीओ दाखिल किया है और इन कंपनियों को 4,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है. इन्‍वेस्‍टर बैंकर इस साल बाजार में 100 से अधिक आईपीओ आने की उम्मीद कर रहे हैं.

पीबी फिनटेक 6,017 करोड़ जुटाएगी

सेबी के पास फाइल ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्‍पेक्‍ट्स (DRHP) के मुताबिक, पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक 6,017 करोड़ रुपये का आईपीओ जा सकती है. यह जोमैटो के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा. जोमैटो ने पिछले महीने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे. पीबी फिनटेक में टाइगर ग्‍लोबल और टेंसेन्‍ट होल्डिंग्‍स का इन्‍वेस्‍टमेंट है. सबसे बड़ी स्‍टैंडअलोन प्राइवेट हेल्‍थ इंश्‍योरेंस देने वाली कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है. जबकि मेडी असिस्‍ट 800-1000 करोड़ रुपये इश्‍यू के जरिए जुटा सकती है. मेडी असिस्‍ट सबसे बड़ी थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेटर है. बीपी फिनटेक ने 4 अगस्‍त, स्‍टार हेल्‍थ ने 28 जुलाई और मेडी असिस्‍ट ने 11 मई को डीआरएचपी फाइल किया था.

स्‍टार हेल्‍थ में राकेश झुनझुनवाला का निवेश

स्‍टार हेल्‍थ में अरब‍पति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और वेस्‍टब्रिज कैपिटल का सपोर्ट है. स्‍टार हेल्‍थ का वित्‍त वर्ष 2021 में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी शेयर था. कंपनी के आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 6.01 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. ओएफएस के जरिए शेयरहोल्‍डर कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी कम कर करते हैं. बता दें, हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने बुलेटिन में कहा था कि साल 2021 आईपीओ का साल बन सकता है.