IPO in india 2021: प्राइमरी मार्केट में इस साल 63 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (IPO) के जरिये अब तक रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्राइम डेटाबेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ से जुटाई गई राशि का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4.5 गुना ज्यादा है. वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, साल 2017 में आईपीओ से जुटाए गए 68,827 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल अब तक करीब दोगुनी रकम जुटाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुदरा कंपनियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया

खबर के मुताबिक, प्राइम डेटाबेस ग्रुप के मैं प्रणव हल्दिया ने कहा कि आईपीओ (ipo in indian stock market) में तेजी की अगुआई नए जमाने की घाटे में चल रही टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप कंपनियों ने की. इसमें खुदरा कंपनियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस साल 63 कंपनियों की तरफ से बाजार से जुटाए गए कुल 2,02,009 करोड़ रुपये में से सिर्फ 51 प्रतिशत यानी 1,03,621 करोड़ रुपये ही ताजा पूंजी रही. बाकी 98,388 करोड़ रुपये पुराने बिक्री पेशकश के जरिये जुटाए गए.

सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का

हल्दिया ने कहा कि 18,300 करोड़ रुपये का इस वर्ष अब तक सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का था. इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो का 9,300 करोड़ रुपये का आईपीओ था. इस वर्ष अब तक आईपीओ का औसत निर्गम 1,884 करोड़ रुपये रहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

36 कंपनियों को दस गुना सब्सक्रिप्शन मिला

रिपोर्ट के मुताबिक, 59 कंपनियों के आईपीओ (IPO in india) में से 36 कंपनियों को दस गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिनमें छह कंपनियों के आईपीओ को 100 गुना तक सब्सक्रिप्शन भी मिला. वहीं, आठ आईपीओ को तीन गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला जबकि बाकी 15 कंपनियों के आईपीओ को एक से तीन गुना तक का सब्सक्रिप्शन (अभिदान) हासिल हुआ.