Liberty Shoes: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां आने वाले समय में अपने निवेशकों को खुश करने वाली हैं. बता दें कि शेयर बाजार (Share market listed) में लिस्टेड कंपनियों को तिमाही नतीजे पेश करने होते हैं, जिस दौरान वो मुनाफा ज्यादा होने पर अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती हैं. इससे निवेशकों की अतिरिक्त कमाई भी होती है. इसी सिलसिले में जूते बनाने वाली देश की दमदार कंपनी लिबर्टी शूज भी अपने निवेशकों के खाते में अतिरिक्त पैसा डालने वाली है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों (Shareholders) को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 2.5 रुपए प्रति शेयर के लिहाज से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

इस डिविडेंड की ये है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने 2.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयरधारकों को अतिरिक्त कमाई करने का मौका दिया है और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने डिविडेंड ऐलान के लिए 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को अपने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 15 अक्टूबर से पहले अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे देगी. 

आज के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक का प्रदर्शन

ये कंपनी जूते बनाने का काम करती है. ये देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है. ये कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए जूते बनाती है. आज के ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर में 0.57 फीसदी यानी कि 1.10 रुपए की गिरावट देखने को मिली. आज यानी कि 15 सितंबर के क्लोजिंग आंकड़े के मुताबिक, ये शेयर 192 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है.