जापान की ऑटो एंसिलरी सेक्टर से जुड़ी मल्टी नेशनल कंपनी है. यह कंपनी डीसी मोटर यानी डायरेक्ट करंट मोटर (DC motor) बनाती है. डायरेक्ट करंट मोटर (DC motor) का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स में होता है. Igarshi Motors का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. कंपनी की आय का करीब 21 प्रतिशत हिस्सा ग्लोबल मार्केट से ही आता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल अमेरिका से 43 फीसदी, यूरोप से 26 फीसदी, और पूरे एशिया से 31 प्रतिशत आय आती है. 

इस साल सितंबर के बाद से Igarshi Motors कंपनी में कुछ खास बदलाव हुए हैं. इन बदलावों से कंपनी का ओपरेशनल काफी अच्छा दिखाई देगा. 

Igarshi Motors के प्रोमोटर पी. मुकुंद ने अपनी 21.15 फीसदी हिस्सेदारी एक जापानी मोटर कंपनी को बेच दी. इस तरह अब Igarshi Motors की कंपनी में हिस्सेदारी 42.83 प्रतिशत से बढ़कर करीब 75 प्रतिशत हो गई है. कंपनी प्रबंधन में बदलाव होने से नए मैनेजमेंट का सारा ध्यान आमदनी बढ़ाने पर है. 

Igarshi Motors कंपनी का प्रोडेक्ट्स काफी मजेदार है. यह कंपनी डीसी मोटर बनाती है और एक गाड़ी में करीब 25-30 मोटर की जरूरत होती है.

इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहा है. इससे एक गाड़ी में डीसी मोटर की संख्या बढ़कर 35 से 40 हो जाएगी. निश्चित ही इस बदलाव से कंपनी के प्रोडेक्ट्स की बिक्री बढ़ेगी और बिक्री बढ़ेगी तो आमदनी भी बढ़ेगी. 

 

Igarshi Motors कंपनी अपनी बैलेंसशीट को भी मजबूत कर रहे हैं. कर्ज को कम करने पर बहुत काम किया जा रहा है. साल 2018 में Igarshi Motors पर 267 करोड़ रुपये का कर्ज था, जोकि वित्त वर्ष 2019 में घटकर 128 करोड़ रह गया और इस साल के दूसरे तिमाही में यह कर्ज घटकर 60 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.

Igarshi Motors कंपनी बहुत छोटी कंपनी है और इस कंपनी का मार्केट कैप मात्र 770 करोड़ रुपये का है. रिटर्न ऑन इक्विटी भी बहुत शानदा है. रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 21 प्रतिशत का है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Igarshi Motors का शेयर इस समय 280 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों का यह स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके चलना चाहिए.