भारत में मैक्डॉनल्ड्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. वेस्टलाइफ डेवलपमेंट कंपनी के पास पश्चिम और दक्षिण भारत में मैक्डॉनल्ड्स की फ्रेंचाइज है. 41 शहरों में इनकी मौजूदगी है और 300 से ज्यादा स्टोर्स हैं. 2018 में मैक्डॉनल्ड्स ने भारत में 22 साल बाद मुनाफा देना शुरू किया. कंपनी का 2022 तक 100 नए स्टोर्स खोलने की योजना है और 2500 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टलाइफ डेवलपमेंट कंपनी की प्लानिंग में 90 फीसदी स्टोर्स को अपग्रेड करना तथा मैककैफे से कॉफी सेगमेंट में विस्तार करना है. इस विस्तार का अगली तिमाही में फायदा होता दिखाई देगा. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा और कंपनी की आमदनी तथा EBITDA में लगातार बढ़त हो रही है.

लगातार बढ़ रही है आमदनी

कंपनी की आमदनी लगातर बढ़ रही है. वर्ष 2016 में कंपनी ने 824 करोड़ की आमदनी हासिल की. अगले साल 2017 में आमदनी बढ़कर 919 करोड़ हो गई. इसके बाद 2018 में 1125 करोड़, 2019 में 1402 करोड़ की आय हासिल की है. अगले साल 2020 में 1598 करोड़ की आमदनी का अनुमान व्यक्त किया गया है.

 

मुनाफा में भी इजाफा

आमदनी में मुनाफे का ट्रेड भी मजबूत रहा है. 2017 में मुनाफे में 5 फीसदी का इजाफा हुआ. 2018 में 6.7 फीसदी, 2019 में 8.6 फीसदी का मुनाफा कंपनी ने हासिल किया है. 2020 के लिए 11 फीसदी मुनाफे का अनुमान जारी किया गया है.

खरीदरी की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के स्टॉक को खरीदकर चलने की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट निर्मल बंग 450 का टारगेट लेते हुए 301 के स्तर पर वेस्टलाइफ के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. एक साल तक कंपनी के स्टॉक पर 30 प्रतिशत तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

वर्तमान में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट में स्टॉक 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 310 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. बीते एक महीने के दौरान कंपनी के स्टॉक ने काफी अप-डाउन किया है. 12 जून को कंपनी का स्टॉक 321 रुपये पर था. 20 जून को गिरकर यह 292 रुपये के स्तर पर आ गया.