भारत बॉन्ड ETF से पैसे बनाने का शानदार मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं सब्सक्राइब
अगर आप बाजार में निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारत बांड ईटीएफ (ETF) का सार्वजनिक निर्गम (New Fund Offer) गुरुवार को खुल गया.
एडलाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) भारत बांड ETF के ऑफर का प्रबंधन कर रही है. (Dna)
एडलाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) भारत बांड ETF के ऑफर का प्रबंधन कर रही है. (Dna)
अगर आप बाजार में निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारत बांड ईटीएफ (ETF) का सार्वजनिक निर्गम (New Fund Offer) गुरुवार को खुल गया. सरकार इस महत्वाकांक्षी NFO के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
एडलाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) भारत बांड ETF के ऑफर का प्रबंधन कर रही है. भारत बांड ETF को हाल में मंजूरी मिली है. यह देश का पहला कॉरपोरेट बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है. एडलवाइस एएमसी ने कहा कि निवेशक इस ईटीएफ को सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम यूनिट 1,000 रुपये की है. यह ऑफर 20 दिसंबर को बंद होगा.
ईटीएफ के जरिये एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने शुरुआत में 3,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का प्रस्ताव किया है. इसमें 3 साल का मैच्योरिटी पीरियड (2023) में 2,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प होगा.
TRENDING NOW
इसके अलावा 10 साल (2030) की परिपक्वता अवधि में 4,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई जाएगी, जिसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प मौजूद होगा.
क्या होता है ETF
ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तरह ही होते हैं. ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) कई तरह की सिक्योरिटीज में निवेश (Investment In Securities) करता है जो किसी विशेष इंडेक्स को ट्रैक करता है. इसमें सबसे बड़ा अंतर यही है कि इसे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के माध्यम से ही खरीदा या बेचा जा सकता है. जैसे आप किसी भी स्टॉक को खरीदते हैं, वैसे ही आप ETF को भी एक्सचेंज से ट्रेडिंग के समय खरीद सकते हैं.
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश करेगा. 3 साल के मैच्योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स- अप्रैल, 2023 तक रहेगा जबकि दस साल की मैच्योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स-2030 तक रहेगा.
ETF न्यूनतम 1,000 रुपये में निवेशकों को उपलब्ध होंगे और इन ईटीएफ को रखने वाले निवेशकों को पूंजीगत लाभ के साथ ही इंडेक्स में आने वाले बदलाव का लाभ मिलेगा.
09:09 PM IST