आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाने वाले 20 शेयर, जानें क्या बेचें और क्या खरीदें
रिलायंस इंफ्रा की बिकवाली करके चलें, क्योंकि इसमें अबतक का सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. रिलायंस इंफ्रा में बिकवाली का टारगेट 55 रुपये तक का होगा.
स्टॉक मार्केट में आज सोमवार को बिकवाली का रुख रहा. बाजार गिरावट के साथ खुला. निवेशकों ने अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए जिससे सेंसेक्स 237 अंक गिरकर 39,216 अंकों के स्तप पर पहुंच गया. उधर, निफ्टी की बात करें तो यहां भी मंदी छाई रही. निफ्टी का सूचकांक 76 अंक गिरकर 11,747 के स्तर पर जा पहुंचा.
मार्केट दिग्गजों ने आज के कारोबार के लिए 20 स्टॉ़क की पहचान की है, जिन्हें कम समय के कारोबार के लिए खरीदा या बेचा जा सकता है. रिलायंस इंफ्रा की बिकवाली करके चलें, क्योंकि इसमें अबतक का सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. रिलायंस इंफ्रा में बिकवाली का टारगेट 55 रुपये तक का होगा.
ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ रहा है. इसका असर स्टॉक मार्केट पर जरूर देखने को मिलेगा. इसलिए रिलायंस के साथ आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स में भी बिकवाली करके चलें. 19400 का लक्ष्य आयशर मोटर्स में होगा और टाटा मोटर्स का सेलिंग टारगेट 160 रुपये है.
सनधार टैक ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के कुछ पार्ट्स बनाने के लिए कोरिया की एक कंपनी के साथ करार किया है. यह बाजार के लिए अच्छी खबर है. 300 रुपये के टारगेट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. जेट एयरवेज में केवल इंट्रा ट्रेडिंग के हिसाब से 90 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है.
इनके साथ-साथ डीवीस लैब में खरीदारी की जा सकती है. इस कंपनी को अमेरिका से क्लीन चिट मिल गई है. 1560 के टारगेट पर खरीदारी की जा सकती है.
भेल (बीएचईएल) को नए ऑर्डर हाथ लगे हैं. भेल का स्टॉक भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 71 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की जा सकती है. एस्टर डीएम हेल्थकेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोमंडल इंटरनेशनल के स्टॉक में भी कुछ समय के लिए निवेश किया जा सकता है. गति के शेयर में 75 रुपये की खरीदारी का टारगेट मानकर निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
इस तरह आज के इंट्रा-डे ट्रेडिंग में ज़ी बिजनेस के स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने 20 कंपनियों के स्टॉक का लेखा-जोखा आपके सामने पेश किया है.