आज दुनियाभर में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. जिस तरह जवान और स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है, उसी तरह निवेश आपको हमेशा धनवान बनाए रखने में मदद करता है. क्या है योग का धन कनेक्शन? हेल्थ के साथ कैसे सुधारें वेल्थ? योग की तरह निवेश में कैसे बनाएं संतुलन? 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम 'म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन' में रूंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा ने बताया कि कैसे योग के साथ सेहत और कमाई को बढ़ाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ के लिए योग, वेल्थ के लिए SIP

> हेल्थ की तरह अपने वेल्थ का भी ख्याल रखें

> योग की तरह है म्यूचुअल फंड में निवेश 

> नियमित योग और नियमित निवेश से फायदा

> योग और SIP के नतीजे आने में समय लगता है

> शॉर्ट टर्म की बजाय लंबी अवधि के लिए करें निवेश

योग से निवेश के 'गुरु मंत्र'- हेल्थ-वेल्थ पर ध्यान देना 

> सेहत के साथ फाइनेंशियल हेल्थ पर भी दें ध्यान  

> 60 के बाद ठाठ के लिए योग-निवेश जरूरी  

> बुढ़ापे में योग शरीर को स्वस्थ रखता है 

> आरामदायक रिटायरमेंट के लिए निवेश अहम  

> जितना जल्दी हो सके, हेल्थ इंश्योरेंस ले लें 

> बुढ़ापे में हेल्थ इंश्योरेंस की सबसे ज्यादा जरूरत 

> SIP निवेश जारी रखें, वक्त-वक्त पर निवेश बढ़ाएं

अनुशासन

> योग और निवेश में जरूरी है अनुशासन

> दोनों को बीच में छोड़ना फायदेमंद नहीं

> स्वस्थ रहने को जिस तरह कम खाना बेहतर 

> उसी तरह खर्च पर लगाम लगाना जरूरी है 

> अच्छे-बुरे खाने में जिस तरह करते हैं अंतर 

> सही-गलत निवेश में भी फर्क करना जरूरी 

> अच्छी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए अभ्यास जरूरी

गुरु चुनें 

> बिना गुरु के योग करने से दिक्कत हो सकती है 

> सलाहकार के बिना निवेश में हो सकता है घाटा

> जैसे योग करने के लिए गुरु की जरूरत होती है 

> वैसे ही निवेश के लिए वित्तीय सलाहकार चाहिए 

> बाजार के उतार-चढ़ाव की सबको जानकारी नहीं

> सलाहकार पोर्टफोलियो रिव्यू कर मदद करता है

योग का धन कनेक्शन

> हेल्थ के लिए योग और खानपान का संतुलन जरूरी

> वेल्थ के लिए सही फंड और SIP का संतुलन अहम

> योग रखेगा हमेशा जवान, निवेश रखेगा हमेशा धनवान

> योग हो चाहे निवेश, दोनों से ही बढ़ती है आत्मनिर्भरता 

> योग और निवेश दोनों से हासिल होते हैं लक्ष्य

> सही योग और नियमित निवेश से आती है ऊर्जा

संतुलन

> योग में संतुलन है हर आसन की अहम कड़ी 

> लंबी अवधि में वेल्थ के लिए सही संतुलन अहम 

> बचत और खर्च में सही संतुलन से बढ़ेगा रिटर्न

> बचत से ज्यादा खर्च से कर्ज का बोझ बढ़ेगा

> संतुलन के लिए पॉजिटिव कैश फ्लो बेहद जरूरी

> अतिरिक्त कैश फ्लो से ही निवेश कर पाएंगे

संयम

> सिर्फ एक दिन योग करने से नहीं होता फायदा

> लंबी अवधि का निवेश देता है ज्यादा रिटर्न  

> कम वक्त में ज्यादा पाने की मंशा से होगी निराशा

> योग और निवेश, दोनों में ही संयम जरूरी 

> जितने लंबे वक्त के लिए करेंगे, उतना फायदा

विविधता

> योग में हर जरूरत के लिए अलग-अलग आसन 

> पोर्टफोलियो में भी विविधता बनाए रखना जरूरी 

> जोखिम क्षमता के हिसाब से निवेश करना है सही 

> लक्ष्य पाने के लिए इक्विटी, डेट MF में निवेश करें

> बैलेंस्ड MF में SIP से बनेगा सही पोर्टफोलियो

> सही और गलत इन्वेस्टमेंट में फर्क करना जरूरी