International Yoga Day: इन स्टॉक्स को शामिल कर पोर्टफोलियो को करें फिट, एक्सपर्ट को भी है पसंद
International Yoga Day: ज़ी बिजनेस आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आया है, जो आपके पोर्टफोलियो को फिट कर सकते हैं. ये ऐसे स्टॉक्स हैं, जो निवेशकों के पोर्टफोलियो की सेहत को सुधार सकते हैं.
International Yoga Day: आज देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेता और देश की जनता योग दिवस के मौके पर अपना योगदान दे रही है और योग कर रही है और खुद को फिट रखने का संदेश दे रहे है. ऐसे में ज़ी बिजनेस आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आया है, जो आपके पोर्टफोलियो को फिट कर सकते हैं. ये ऐसे स्टॉक्स हैं, जो निवेशकों के पोर्टफोलियो की सेहत को सुधार सकते हैं. आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (मंगलवार) को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निवेशकों की नजर ऐसे शेयरों पर है, जहां से अच्छी कमाई हो सकती है. अगर आप भी दमदार कमाई करने के लिए सॉलिड और फिट स्टॉक्स (Fit Stocks) की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर इन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.
पोर्टफोलियो में शामिल करें ये Fit Stocks
मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए अलग-अलग शेयरों को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इसमें Apollo Hospital, Reliance Industries, HDFC Bank, Tata Communication जैसे शेयर शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों में दी पैसा लगाने की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप बाघले ने Apollo Hospital के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने पहला टारगेट 3930 रुपए तो दूसरा टारगेट 4000 रुपए तय किया है और 3771 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
इसके अलावा कुणाल सराओगी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने 2750 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 2450 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. वहीं मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने HDFC Bank में पैसा लगाने की सलाह दी है और 1890-1900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 1200 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की राय दी है. इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने टाटा कम्यूनिकेशन्स में दांव लगाने की सलाह दी है.
अनिल सिंघवी ने बताए फिटनेस मंत्र
अनिल सिंघवी ने फिटनेस मंत्र बताते हुए कहा कि अगर मन स्वस्थ नहीं होगा तो शरीर कैसे स्वस्थ होगा. उन्होंने कहा कि आज से आप अपनी स्वास्थ्य को लेकर कुछ ना कुछ नया जरूर करें. उन्होंने बताया कि घर पर रहकर हल्के योगासान कर सकते हैं. इसके अलावा टीवी शो देखते देखते भी योगासान कर सकते हैं.