20% रिटर्न देगा ये दमदार शेयर, सिर्फ एक साल के लिए लगाना होगा पैसा
शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों उठापटक जारी है. ऐसे में अगर आप भी एक साल में 20 फीसदी तक का मुनाफा कमाने चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. ज़ी बिज़नेस पर निर्मल बंग सिक्योरिटीज के राहुल अरोरा ने आपके लिए 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर निकाला है.
शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों उठापटक जारी है. ऐसे में अगर आप भी एक साल में 20 फीसदी तक का मुनाफा कमाने चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. ज़ी बिज़नेस पर निर्मल बंग सिक्योरिटीज के राहुल अरोरा ने आपके लिए 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर निकाला है. निवेशक Inox Leisure में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की कमाई का असर दिखता है.
मिलेगा 20 फीसदी रिटर्न
बॉलीवुड और हॉलिवुड की मूवी की बंपर कमाई का फायदा इस शेयर में भी देखने को मिलता है. इसके साथ ही इस कंपनी के रिटर्न रेश्यो, आरओई, आरओसी करीब 20 से 30 फीसदी के बीच में है. इसके अलावा अगर कोई भी निवेशक एक साल के लिए इसमें पैसा लगाता है तो उसको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
आखिर क्यों दी खरीदारी की राय-
- बॉलीवुड फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं.
- बॉलीवुड की जो फिल्में 100 करोड़ के ऊपर हैं वो काफी कंसिस्टेंट हो गए हैं.
- हॉलिवुड फिल्मों से भी कमाई बढ़ रही है.
- हॉलिवुड से भी सभी तिमाही में एक अच्छी कमाई वाली मूवी मिल जाती है.
- F&B को लेकर विवाद पूरी तरह खत्म हो गया है.
- बता दें इकोनॉमी के कारण एड रेवेन्यू अभी थोड़े स्लोडाउन हैं.
- इकोनॉमी रिवाइवल से विज्ञापन आय भी बढ़ेगी.
- रिवाइवल होने पर 90 फीसदी का ग्रॉस मार्जिन बिजनेस होता है जहां पर काफी बेहतरीन फायदा हो जाता है कंपनी को
- कंजप्शन प्ले शेयर है. इसके अलावा इसकी
- 1 साल में 20 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
- रिटर्न रेश्यो, आरओई, आरओसी करीब 20 से 30 फीसदी के बीच में है.
शेयर प्राइस-
आईनॉक्स लेजर (Inox Leisure)
सलाह - खरीदारी
टारगेट प्राइस - 450
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
455 रुपए पर ट्रेड कर रहा शेयर
आईनॉक्स लेजर शेयर इस समय बाजार में 455 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर पर राहुल अरोरा ने खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपए दिया गया है. निर्मल बंग सिक्योरिटीज के राहुल अरोरा के मुताबिक इस शेयर में आपको एक साल में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.