गुरुवार को बाजार ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 250 अंक चढ़ गया. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) भी 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रही है. वहीं, जब बाजार की ओपनिंग हुई तो सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 41,165 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 50 इंडेक्ट 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 12,112 के स्तर पर खुला. इसके अलावा बैंक निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 30,796 के स्तर पर खुला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज शेयरों ने ऐसे की बाजार में शुरुआत

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आईओसी (ITC), इंफोसिस (Infosys), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एलएंडटी, कोल इंडिया (Coal India), बीपीसीएल (BPCL), ओएनजीसी (ONGC), यस बैंक (Yes bank), वेदांता लिमिटेड और विप्रो (Wipro) के शेयर हरे निशान पर खुले हैं. वहीं सिप्ला (Cipla), इंफ्राटेल (Infratel), पावर ग्रिड, यूपीएल (UPL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया, के शेयर्स लाल निशान पर खुले. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. 

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 58.40 अंकों की तेजी के साथ 14691.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 68.98 अंकों की तेजी के साथ 15605.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 118.50 अंकों की तेजी के साथ 18049.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रुपया 71.21 के स्तर पर खुला 

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.21 के स्तर पर खुला है. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.19 के स्तर पर बंद हुआ था.