शेयर बाजार में आज कुछ शेयर से जुड़ी खबरें आई हैं जिनसे इन पर असर देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिनके नतीजे आएंगे, जिससे इनके शेयर अपना दमखम दिखा सकते हैं. निवेशकों को ऐसे शेयर के बारे में आज जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आपको आसानी हो. इन शेयरों में आज खास फोकस में इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक पर निवेशक नजर रखें. इनके नतीजे आज आएंगे. नतीजे आने से पहले ही इनके शेयर तेज हो गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक बैंक और जीएनए एक्सेल्स पर भी नजर रखें. इन कंपनियों के नतीजे आज पेश होने हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केपीआर मिल पर एक बड़ी खबर आ गई है. इसमें बायबैक टैक्स में जो 20 प्रतिशत टैक्स लगने का बजट में प्रस्ताव था, इसका शिकार अब ये कंपनी होगी. इसने अब बायबैक वापस ले लिया है. कंपनी ने अप्रैल में 702 रुपये के भाव में करीब 37.5 लाख शेयरों के बायबैक का कंपनी ने घोषणा की थी, लेकिन अब उसे वापस ले लिया गया. बजट के बाद बायबैक लेने वाली यह पहली कंपनी बनी है. डीएचएफएल फोकस में था क्योंकि गुरुवार को लेंडर्स के साथ इनकी बैठक थी. डीएचएफएल ने एक स्पष्टीकरण दी है. मीडिया में रिपोर्ट थी कि ऑडिटर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन कंपनी ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा है कि कोई ऑडिटर इस्तीफा नहीं दे रहा. साथ ही लेंडर्स ने कंपनी को रिजॉल्यूशन प्लान जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय भी दे दिया है. 

अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स आज ट्रैक हो रही हैं. अशोक लेलैंड ने पंतनगर प्लान को 12 दिनों के लिए बंद कर दिया है. मांग में कमी के चलते कंपनी 11 जुलाई से 14 जुलाई 2019 तक प्लांट में काम-काज बंद होगा. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने 13 और 22 जुलाई को अपने प्लांट को बंद रखने की घोषणा की है. इसके बाद रीयल एस्टेट सेक्टर आज फोकस में रहेगा, क्योंकि शहरी विकास मंत्रालय ने मॉडल टेंडेंसी लॉ का प्रस्ताव दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर रेंटल एक्ट में बदलाव करना है तो इस प्रस्ताव पर 21 जुलाई 2019 तक सुझाव सौंपने होंगे.

अब बात करते हैं कॉक्स एंड किंग की. केयर ने जो इनकी लंबी अवधि की कर्ज की रेटिंग थी उसे सी से घटाकर डी कर दी है. इसलिए निवेशकों को इस शेयर पर नजर रखनी चाहिए. आज टेलीकॉम कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहेंगे. एक राहत भरी खबर इन तमाम कंपनियों के लिए आई है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुछ नियम बदले जा सकते हैं. अब स्पेक्ट्रम फीस के लिए 16 साल का समय मिल सकता है. पहले यह समय 10 साल था. साथ ही शुरुआती भुगतान के लिए अब कुल फीस का 5-10 प्रतिशत देना होगा. दूरसंचार विभाग अभी भी इस पर विचार कर रहा है. इसके बाद स्टार पेपर के शेयर आज फोकस में होंगे. कंपनी के प्रमोटर ने 9 जुलाई को 10 लाख शेयर छुड़वाए हैं. इसके अलावा निवेशकों को इमामी, सनफार्मा पर भी फोकस करना चाहिए.