बाजार मजबूत होने के बाद भी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड के शेयर (Infosys Share) में आज 3 फीसदी की गिरावट आई है. Infosys का शेयर आज गुरुवार की सुबह 718 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कि गिरकर 702 रुपये पर आ गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विसलब्लोअर (Whistleblower) के मामले का इस कंपनी के शेयर पर सीधा असर देखा जा रहा है. अमेरिका की एक लॉ फर्म इंफोसिस पर फिर से विसलब्लोअर मामले को लेकर मामला दर्ज किया है. 21 अक्टूबर को कंपनी ने विसलब्लोअर की शिकायत की जानकारी दी थी.

लॉ फर्म ने इंफोसिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. लॉ फर्म का आरोप है कि इंफोसिस ने मुनाफा बढ़ाने के लिए गलत तरीके से अपनी आय का आंकलन किया था. 

यह भी आरोप है कि कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने बड़े सौदों पर स्टैंडर्ड रिव्यू को टाल दिया था. खास बात ये है कि इन बड़ी डील्स के बारे में ऑडिटर और बोर्ड को भी जानकारी नहीं दी गई थी. इन जानकारियों को दबाने के लिए फाइनेंस टीम पर दबाव डाला गया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि पिछले दिनों इंफोसिस के मैनेजमेंट पर व्हिसलब्लोअर्स ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोप के मुताबिक इंफोसिस के सीईओ ने कंपनी की आमदनी बढ़ाने के लिए गलत कदम उठाए हैं.