इंट्रा-डे ट्रेडिंग में आज धमाल मचाने वाले ये हो सकते हैं 20 शेयर, निवेशकों को है ये सलाह
STOCK MARKET: पीएनबी के लिए भी बिकवाली की सलाह है. इसके लिए टार्गेट 72 का और स्टॉप लॉस 76 का रख सकते हैं.वी2 रिटेल के लिए खरीदारी की सलाह है.
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे खास शेयर हैं जो आपके नफा-नुकसान पर असर डाल सकते हैं. निवेशकों को आज नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन इन तमाम शेयरों को लेकर खास सलाह है. ये शेयर हो सकता है आज आपको मुनाफा भी दिला दें और हो सकता है आपको संभलकर चलने की सीख भी दे जाएं. आज ऐसे शेयरों में सबसे पहले इंडसइंड बैंक की बात करते हैं. 1555 का टार्गेट लेकर चलिए और 1495 का स्टॉप लॉस रखिए. इसके लिए खरीदारी की सलाह है.
अगला शेयर है सन फार्मा. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट है, 419 के लक्ष्य के लिए इसकी खरीदारी कर सकते हैं. 402 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. लेकिन अगले शेयर अदानी पोर्ट के लिए बिकवाली की राय है. इसका टार्गेट 402 रख सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस 419 का रख सकते हैं.
पीएनबी के लिए भी बिकवाली की सलाह है. इसके लिए टार्गेट 72 का और स्टॉप लॉस 76 का रख सकते हैं.वी2 रिटेल के लिए खरीदारी की सलाह है. 170 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें और स्टॉप लॉस 164 का रखें. इसके बाद केनरा बैंक, कॉनकोर, डीएचएफएल जैसे शेयरों के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके अलावा जीएनए एक्सलेस और एनआईआईटी टेक के लिए खरीदारी की सलाह है.
आईटी शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस के परिणाम शानदार आए हैं. ऐसे में इसमें तेजी रहेगी. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 760 के टार्गेट आ सकते हैं और स्टॉप लॉस 720 का रख सकते हैं. खरीदारी के लिए अन्य आईटी कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक जैसे शेयर हैं.
इसके बाद एवेन्यू सुपरमार्ट्स, ट्रेंट के लिए भी खरीदारी की सलाह है. जस्ट डायल भी आज पॉजिटिव साइड रह सकता है. पराग मिल्क फूड्स, ब्रिग्रेड एंटरप्राइजेज के लिए भी खरीदारी की सलाह है. हालांकि इंडिगो और सिंडिकेट बैंक के लिए बिकवाली की सलाह है.