Indigo Paints IPO Share Allotment Today: इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को इनवेस्टर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने इस IPO में दिल खोल कर पैसा लगाया है. इस IPO को 117 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.  55.18 लाख शेयरों के लिए लाए गए इस आईपीओ में लोगों ने लगभग 64.58 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है. Indigo Paints का IPO 1,170 करोड़ रुपये का था. तीन दिनों में 117 गुना सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद ये इस साल का अब तका सबसे बड़ा आईपीओ बन चुका है. 02 फरवरी को इस आईपीओ की लिस्टिंग होनी है. 29.01.2021 को आपके डीमेट अकाउंट में IPO Allotment के तहत शेयर आ सकते हैं. आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं. आईये जानते हैं चेक करने का क्या है सबसे आसान तरीका.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indigo Paints IPO Share Allotment Status: इस तरह चेक करें

  • Step 1 - Go to link - https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html
  • Step 2 -Select the company name (Indigo Paints)
  • Step 3- Select your either PAN, Application Number, DP/Client ID or Account No/IFSC
  • Step 4 -Enter your either PAN, Application Number, DP/Client ID or Account No (along with IFSC Code)
  • Step 5 - Enter captcha code and submit to know the Indigo Paints IPO Share Allotment Status

bseindia के जरिए ऐसे चेक करें

  • Step 1 - Go to link - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • Step 2 - Select Equity
  • Step 3 - Select Issue Name (Indigo Paints)
  • Step 4-  Enter Application Number as well as PAN
  • Step 5 - Click on search button to know the Indigo Paints IPO Share Allotment Status

लिस्टिंग पर मिल सकता है 40 फीसदी रिटर्न  Listing gain

अनिल सिंघवी के मुताबिक कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट की गोथ काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि ये कंपनी IPO के जरिए पैसा जुटा कर कंपनी के एक्स्पेंशन प्लान पर खर्च करेगी. इस इनवेस्टमेंट के बाद कंपनी की ऐसेट्स लगभग दो गुनी हो जाएगी. इससे कंपनी के वैल्युएशन काफी आकर्षक हो जाएंगे. इससे कंपनी के रेवेन्यू में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी होगी. इनवेस्टर्स को इस शेयर में पैसे लगाने पर 40 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. कंपनी के प्रमोटर्स को 20 साल का अनुभव है. इससे भी कंपनी की ग्रोथ का फायदा मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें की इस कंपनी का मार्केट शेयर मात्र दो फीसदी है. ऐसे में इस कंपनी के पास ग्रोथ की काफी संभावना है.

कंपनी का ये है प्लान This is the plan of the company

कंपनी IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसे से अपनी तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री का बड़ा विस्तार करेगी. 300 करोड़ रुपये में से 150 करोड़ इसी प्लांट में लगेगा.  50 करोड़ रुपये कंपनी अपने प्रिंटिंग मशीन बिजनेस को बढ़ाने में लगाएगी. कंपनी 25 करोड़ रुपये अपने टर्म लोन को चुकाने में इस्तेमाल करेगी जिसके बाद कंपनी डेट फ्री हो जाएगी. बाकी के 75 करोड़ रुपये अन्य कामों के लिए खर्च किए जाएंगे. फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिक्री काफी अच्छी रही.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.