अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर का असर भारतीय शेयर बाजारों में साफ दिखा. शेयर बाजार में भूचाल आ गया. सेंसेक्स में 800 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 10800 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया. मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, दिन के अंत तक बाजार में गिरावट और बड़ी हो गई. अंत में सेंसेक्स 769.88 यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 36562.91 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी -225.35 यानी 2.04 फीसदी गिरकर 10797.90 पर बंद हुआ. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 1.39 लाख करोड़ रुपए डूब गए. एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल निशान में निफ्टी के 50 में से 44 शेयर

निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली दिखाई दी. वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हुआ. सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. मेटल, बैंकिंग, पावर सेक्टर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. सेंसेक्स में 807 अंकों की गिरावट देखने को मिली. 

ऑल टाइम हाई पर पहुंचे आईटी शेयर

बाजार में गिरावट के बावजूद इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के शेयर में दमदार एक्शन देखने को मिला. दोनों ही शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. इंफोसिस के शेयर ने 822.40 रुपए और TCS के शेयर ने 2296.20 रुपए पर हाई बनाया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में इन शेयरों का प्रदर्शन सबसे बेहतर है.

निवेशकों के डूबे 1.30 लाख करोड़ रुपये

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. बाजार के गिरने से निवेशकों के 1.39 लाख करोड़ रुपए डूब गए. 30 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,98,451.66 करोड़ रुपए था, जो आज 1,30,121.99 करोड़ रुपए घटकर 1,39,68,329.67 करोड़ रुपए हो गया.

विलय की खबर से टूटा PNB

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को सरकारी बैंकों के विलय का ऐलान किया था. बैंकों के विलय की खबर का नकारात्मक असर सामने आया और मंगलवार के कारोबार में बैंक निफ्टी  1 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंक PNB में दिखाई दी. पीएनबी में 7.40 फीसदी, ICICI बैंक में 3.28 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.21 फीसदी, फेडरल बैंक में 2.11 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 2.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

क्या रही बाजार में गिरावट की वजह

अमेरिका और चीन में ट्रेड वार में फिर तेजी आई है. दोनों ने एक दूसरे के प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं. इस खबर की वजह से ही एशियाई बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को आए जीडीपी के कमजोर आंकड़ों ने भी बाजार का मूड खराब किया. वहीं, बैंकों के विलय की खबर से भी बाजार बहुत ज्यादा खुश नहीं हुआ.