बकरीद के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट में शाम को होगा कारोबार
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर आज सोमवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा. शेयर मार्केट के साथ कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज बंद रहेगा.
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर आज सोमवार को शेयर मार्केट बंद रहेगा. शेयर मार्केट के साथ कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज बंद रहेगा. मार्केट कल मंगलवार को खुलेंगे. हालांकि कमोडिटी मार्केट में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा.
कमोडिटी मार्केट में शाम को होगा कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज आज शाम 5 बजे तक ही बंद रहेंगे. 5 बजे के बाद यहां कारोबार शुरू हो जाएगा और शाम को कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. यहां रात 11.30 बजे तक कारोबार होगा.
शुक्रवार को मार्केट में आई तेजी
बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंकों की तेजी के साथ 37,581.91 पर और निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स सुबह 193.94 अंकों की तेजी के साथ 37,521.30 पर खुला और 254.55 अंकों या 0.68 फीसदी तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,807.55 के ऊपरी स्तर और 37,406.26 के निचले स्तर को छुआ.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. मारुति (3.36 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.46 फीसदी), वेदांत (2.17 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.07 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.