Stocks in News: आज यानी बुधवार को ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत मिले हैं. डाओ और नैस्डेक में मिली जुली क्लोजिंग हुई है तो यूरोप के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा एशिय मार्केट में हल्की बिकवाली है. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस तरफ खुलेंगे, इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.  शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के ट्रिगर्स

Indian Overseas Bank के शेयर पर नजर रखनी है. पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा. 

Balrampur Chini, Dwarikesh Sugar जैसे चीनी स्टॉक्स पर नजर रहेगी. सरकार ने चीनी मिल, निर्यातकों की बैठक बुलाई है. इसमें एक्सपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. 

ITDC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और मुनाफे में 44 फीसदी की गिरावट है. 

Bajaj Auto के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. समय की कमी के कारण बायबैक की बैठक को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी ने कहा है कि अतिरिक्त कैश शेयरधारकों को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

JSPL के शेयर पर नजर रहेगी. मई में बिक्री 5 फीसदी से बढ़कर 5.25 लाख टन हो गई है. 

Cipla के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. डीएनडीआई के साथ एंटी रेट्रोवाइरल ट्रीटमेंट लॉन्च किया है. 

SBI के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बैंक ने MCLR बेस्ड लैंडिंग रेट में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. 

IDBI Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. डिपॉजिट की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया  है.