Indian Oil share price today: शेयर बाजार में आज एक खास शेयर है जिसको लेकर जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बेचने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस शेयर को 147 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें और 142 और 138 रुपये का टारगेट रखें. उनका कहना है कि कंपनी के नंबर काफी कमजोर दिख रहे हैं. कंपनी ने सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पेश किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ब्रोकरेज हाउस को देखें तो सिर्फ जेफरीज ने ही इंडियन ऑयल (Indian Oil) के लिए 215 से 210 का टारगेट किया है. बाकी किसी एजेंसी ने इस शेयर का टारगेट घटाया नहीं है. इंडियन ऑयल के तिमाही नतीजों के नंबर काफी कमजोर दिख रहे हैं.

सिंघवी का कहना है कि हालांकि यह शेयर इंडिगो की तरह नहीं गिरेगा. अगर कंपनी के रिजल्ट् को ध्यान से पढ़ेंगे तो उस हिसाब से इंडियन ऑयल के शेयर को और नीचे आना चाहिए. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि आज वो इस शेयर को बेचें.